Add To collaction

"चंदा मामा दूर के"- बाल शिक्षा कहानी"- Lekhny Story -19-Oct-2023

🌛 "चंदा मामा दूर के" (बाल कहानी)

लेखक: विक्रांत राजलीवाल

भूमिका।

"हेल्लो बच्चों"! मै टूक टूक चिड़िया (विक्रांत राजलिवाल) आपकी दोस्त। मुझे मालूम है कि आपको मजेदार कहानियां को सुनना अच्छा लगता है। इसीलिए आज मैं यानी कि आपकी मित्र टूक टूक चिड़िया "विक्रांत राजलीवाल"! आपके लिए एक मजेदार कहानी को लेकर आई हूं।

जिसको आपके अपने चैनल VR Ke Films के आदरणीय प्यारे मित्र लेखक विक्रांत राजलीवाल जी ने खासतौर पर! आप बच्चों के लिए ही लिखा है। आज की बाल कहानी का शीर्षक है "चंदा मामा दूर के" _

यकीन यकीन मानिए बच्चों, आपको"चंदा मामा" से मिल कर बहुत ही मज़ा आने वाला है। अब अधिक समय ना लेते हुए, चलो मैं यानी की मैं टूक टूक चिड़िया (विक्रांत राजलिवाल) आप सभी प्यारे बच्चों को चंदा मामा दूर के कहानी की सैर पर ले चलती हूं।_

कहानी।

                   "**चंदा मामा दूर के"** 

            **(लेखक: विक्रांत राजलीवाल)**

प्रारंभ!

  "चीकू" का दाखिला, अभी-अभी किंडर गार्डन में हुआ है। और वहां उसके बहुत से नए दोस्त बने हैं। चीकू को उसके पापा और मम्मी बहुत ही प्यार करते हैं। और गोल मटोल चीकू भी अपने मम्मी और पापा से बहुत प्यार करता है। 

चीकू के तीन दोस्त है_ जिसका नाम पिंकी, बिल्लू और राजू है। जिन के ऊपर चीकू अपनी जान से ज्यादा विश्वास करता है। सब कुछ ठीक था और सभी और सभी जन अत्यंत ही प्रसन्न से रहते थे फिर एक दिन!..

एक दिन सुबह-सुबह "चीकू की मम्मी" "चीकू" को गहरी नींद से जगा ते हुए कि

संवाद_

"चीकू, चीकू" उठो बेटा, देखो सूरज सर पर चढ़ाया है। और तुम अब भी गहरी नींद में सो रहे हो।

चीकू अब भी उसी प्रकार से गहरी निंद्रा में सोते हुए! कहता है कि...

संवाद_

"सोने दो ना मम्मी, आज छुट्टी है। मुझे नींद आ रही है। सोने दो ना मम्मी"

तब चीकू की मम्मी बहुत ही प्यार से चीकू के माथे पर एक प्यारी पप्पी_ प्यार करते हुए। बहुत ही ममता भरा हाथ चीकू के सर पर फेरते हुए कहती है की..

संवाद_

'चीकू' _ देखो बेटा, उठ जाओ। आज मैने तुम्हारे लिए, जैम_टोस्ट बनाया है।

जैम_टोस्ट का नाम सुनते ही चीकू फोरन से उठ कर बैठ जाता है। क्योंकि उसको जैम _टोस्ट बहुत ही मजेदार और स्वादिष्ट जो लगता है।

अभी चीकू जैम_टोस्ट खा ही रहा था कि तभी उसके परम मित्र "बेस्ट फ्रेंड" नटखट पिंकी, शरारती राजू और बिल्लू बावरा, उसको आज लगाते हुए कि...

संवाद_

"चीकू, चीकू, कहां हो तुम! खेल नहीं चलना क्या?"

अपने जिगरी दोस्त दोस्तों की आवाज सुनते ही चीकू, जल्दी_जल्दी से जैम_टोस्ट खाते हुए।

संवाद_

"आज हमारा मैच है पड़ोस के ढिल्लू पहलवान की टीम के साथ। "

चीकू की मम्मी! चीकू से!

संवाद_

"चीकू बेटा आराम से!

परंतु चीकू उसी प्रकार से जल्दी जल्दी जैम_टोस्ट को खाते हुए। अचानक से अपने हाथ में अपना जैम_टोस्ट को उठाते हुए!

संवाद_

"बहुत देर हो गई, मैच का टाइम हो गया"

इतना कहते हुए, चीकू जैम_टोस्ट को हाथ में थामे हुए, घर से बाहर निकल जाता है। कुछ ही समय उपरांत सभी मित्र देखते ही देखते पास के खेल मैदान में "ढिल्लू पहलवान" की टीम के साथ फुटबॉल का मैच खेलने हेतु इकट्ठा हो जाते हैं।

इसी के साथ ढिल्लू पहलवान और चीकू की टीम में फुटबॉल का रोमांचक मैच प्रारंभ हो जाता है। राजू चीकू से कहते हुए कि...

संवाद_

"चीकू मुझे पास करो फुटबाल"

चीकू, राजू को फुटबॉल पास करता हुआ। राजू अभी फुटबॉल को किक लगाता की तभी "ढिल्लू पहलवान" बीच में कूद जाता है और फुटबॉल पर कब्जा करते हुए। पहला गोल कर देता है, फिर दूसरा_ फिर तीसरा!

इसी प्रकार से एक के बाद एक ढिल्लू पहलवान एक के बाद एक कई गोल कर देता है। तब वह मुस्कुराते हो "चीकू" से कहता है कि...

संवाद_

"चीकू तुम घर जाकर चने भुनना। आज तुम जीतने तो नहीं वाले।"

चीकू की टीम अब बुरी तरह से हारने वाली थी कि तभी "राजू का मामा खटखटलाल", जो कि बड़े शहर में रहता है। वहा खेल मैदान पर अचानक से आ पहुंचता है। वह चीकू और राजू को यूं हारते देखकर, उन्हें कुछ समझाता है कि...

संवाद_

"देखो राजू तुम चीकू को पास करना फुटबाल और चीकू तुम साइड से आगे बढ़ते हुए, टेड़ी किक लगाना!"

सभी बच्चे ऐसा ही करते हैं और चीकू अपना पहला गोल कर देता है। फिर दूसरा, फिर तीसरा, यही सिलसिला मैच खत्म होने तक जारी रहता है।

मैच समापन की सीटी बजते ही चीकू की टीम, अपना हारा हुआ मैच जीत जाती है।

तब राजू का वह शहरी मामा "खटखट लाल* राजू को बहुत से एटोमेटिक खिलौने देते हुए! कि...

संवाद_

"यह लो राजू, यह मै तुम्हारे लिए बड़े शहर के बड़े बाज़ार से लाया हु!"

राजू के मामा के द्वारा लाए हुए वह एटोमेटिक खिलौने देखकर सभी बच्चे बहुत खुश होते हैं। खासतौर पर अपना चीकू! चीकू खुशी के साथ...

संवाद_

"वाह राजू, तुम्हारे मामा तो बहुत अच्छे हैं। देखो कितने सुंदर_सुंदर एटोमेटिक खिलोने लाए हैं शहर से।"

कुछ देर तक सभी बच्चे अत्यधिक खुश होते हुए, वहीं खेल मैदान में उन एटोमेटिक खिलौने से खेलने के बाद, खुशी-खुशी, अपने-अपने घर को चले जाते हैं।

चीकू अपने घर के बाहर पहुंचकर डोरबेल को बचाते हुए। (टिंग टांग का स्वर)

चीकू की मम्मी घर का बंद दरवाजा खोलते हुए! चीकू का स्वागत मुसकुरा कर करते हुए! चीकू से कहती है कि...

संवाद_

"वेलकम होम चीकू"

परंतु चीकू कुछ उदास दिखाई दे रहा है और वह कुछ भी रिस्पांस दिए बिना, सामने के सोफे पर बैठ जाता है। तब उसकी अम्मी उसको मैंगो जूस देते हुए! कहती है क...

संवाद_

"यह पी लो चीकू, इसको पीकर तुम्हें अच्छा लगेगा।"

परंतु चीकू उसी उदासी के साथ जवाब देते हुए कि...

संवाद_

नहीं मुझे नहीं पीना, कोई जूस वुस।

तब उसकी मम्मी बहुत ही प्यार और दुलार से उसको कहती है कि

संवाद_

"देखो चीकू हार जीत तो जीवन का एक हिस्सा होता है। यदि आज तुम हार गए हो_ तो कल तुम उसे! क्या नाम था उसका? हा_ "ढिल्लू पहलवान" की टीम को अवश्य ही हरा दूंगे। मुझे पूरा यकीन है।"

परन्तु चीकू उसी उदासी के साथ, उदासी भरे स्वर से कहता है कि...

संवाद_

"मम्मी हमारी टीम उस ढिल्लू पहलवान से हारी नही है।"

"बल्कि हमने तो उसकी टीम का बुरी तरह हराया है और 15 गोल में से 12 तो मैंने ही किए थे।"

यह सुनकर चीकू की मम्मी कहती है कि

संवाद_

यह तो बहुत खुशी की बात है चीकू। फिर तुम इतने उदास क्यों हो? क्या किसी ने कुछ कह दिया है?

तब चीकू अपनी मम्मी से कहता है कि...

संवाद_

मम्मी मैंने मामा कहां है? वह मुझ से मिलने के लिए यहां क्यों नहीं आते हैं।

इतना कहते हुए, चीकू खेल मैदान का संपूर्ण किस्सा अपनी मम्मी को बता देता है।

सम्पूर्ण बात जानकर चीकू की मम्मी चीकू को अपनी ममतामई गोद में उठाते हुए, बहुत ही प्यार से दुलार कहती है। तब वह चीकू से कहती है कि

संवाद_

चीकू, मेरे प्यारे बेटे। क्या तुम जानते हो कि तुम्हारे मामा कौन है?

चीकू मासूमियत के साथ! जवाब देते हुए कि...

संवाद_

"नही मम्मी*

चीकू की मम्मी उसी प्रकार से दुलार करते हुए, उसको बताती है कि...

संवाद_

तुम्हारे मामा बहुत ही खास व्यक्ति है। और आज ही मैं तुम्हें उनसे मिलवा दूंगी।

( एक् क्षण रुक)

पहले तुम आज रात का डिनर कर लो। जो मैंने बहुत ही प्यार से, तुम्हारे लिए, तुम्हारी पसंद का बनाया है_बैगन का भरता और बूंदी का रायता।

यह सुन कर चीकू की उदासी कुछ कम हो जाती है। और वह खुशी-खुशी रात का डिनर खा लेता है।

डिनर करने के उपरांत, वह अपनी मम्मी से कहता है कि...

संवाद_

"मम्मी! अब मुझे मामा जी से मिलवा!!

देखो कोई बहाना नहीं चलने वाला। आपने मुझसे वादा किया है। वरना मैं आपसे बात नहीं करूंगा।

चीकू के मुंह से यह सुनते ही, उसकी प्यारी कोमल मम्मी, चीकू को अपनी ममता भरी नर्म मुलायम गोद में उठाते हुए, बहुत ही प्यार और दुलार करते हुए। चीकू से कहती है की...

संवाद_

"चलो मैं अभी तुम्हे तुम्हारे मामा से मिलवा देती हूं।"

इतना कहते हुए, चीकू की मम्मी, चीकू को उसी प्रकार से अपनी ममता भरी नर्म मुलायम गोद में उठाते हुए। कमरे के दूसरी तरफ बाहर बालकनी में आ जाती है। और ऊपर आकाश की ओर उंगली दिखाते हुए, चीकू से कहती है कि...

संवाद_

"वह देखो, तुम्हारे मामा"

चीकू अत्यधिक हैरानी से! हैरान होते हुए मासूमियत भरे स्वरों से कहते हुए कि...

संवाद_

"क्या! चंदा मामा!!

चीकू की मम्मी चीकू को हैरान होता देख उससे बताती है कि...

संवाद_

"हा चीकू, चंदा मामा" मेरा कोई भाई नहीं था ना! तो मैंने बचपन से ही चंदा मामा को अपना भाई माना है!! यही है वो सबसे खास व्यक्ति, जो तुम्हारे मामा है।"

आज पूर्णिमा का चांद आसमान मैं यूं चमचमा रहा था कि मानो वह बहुत खुश हो_ चीकू से मिलकर। चीकू अपनी मम्मी की बात सुनकर बहुत ही खुश हो जाता है। और अपनी प्यारी मम्मी की ममता भरी नरम मुलायम गोद में ही उनके गले से लग जाता है।

तब उसी प्रकार से अपनी मम्मी की गोद में अपनी मम्मी के गले लगते हुए कहता है कि...

संवाद_

"हां मम्मी, तुम सच कहती हो! इस दुनिया में सबसे खास व्यक्ति ही मेरे मामा है"

और वह है "चंदा मामा।"

एक क्षण रोक कर पुनः से कहते हुए कि

संवाद_

"परंतु यह चंदा मामा है दूर के"

इतना कहते हुए वह जोर-जोर से हंसने लगता है और अपनी प्यारी मम्मी की ममता मई गोद में से, अपने चंदा मामा को देखते हुए, गहरी निंद्रा को प्राप्त हो जाता है, गहरी निंद्रा को प्राप्त हो जाता है...गहरी निंद्रा को प्राप्त हो जाता है।

कहो बच्चों आपको "चंदा मामा दूर के" कहानी कैसी लगी? यदि आपको "चंदा मामा" की कहानी पसंद आई है तो बाल कहानी ब्लॉक को लाइक करिए, शेयर कीजिए और आगे भी ऐसे ही मजेदार बाल कहानी के पाठन हेतु VR Ke Films ब्लॉग को फॉलो भी अवश्य कीजिए।

इसके साथ आप विक्रांत राजलीवाल की मजेदार रचनाओं का आनंद प्राप्त करने हेतु! VR Ke Films यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब, लाइक और शेयर अवश्य कीजिएगा।

समाप्त

धन्यवाद।

विक्रांत राजलीवाल।

"चंदा मामा दूर के" कहानी को YouTube पर सुनने हेतु निचे लिंक पर क्लिक कीजिए।

लिंक है।

https://youtu.be/7Z6nRWyoU1o?si=Y4mwnB7cCetatqxU

लाइक, शेयर और फॉलो करना ना भूले! 🙏🙏 #VikrantRajliwal #VRKeFilms #baalkahaniya #KidsStories #BabyStories #FairyTales

   6
9 Comments

Babita patel

20-Oct-2023 02:41 AM

nice

Reply

Vikrant Rajliwal

07-Nov-2023 08:16 PM

Thank You 🙏🙏

Reply

Aliya khan

20-Oct-2023 12:53 AM

Hlo सर अपने इंग्लिश कैटगरी मे पोस्ट कर दिया है आप हिंदी मे करें अगर नहीं समझ आए तो आप अपना wp no पोस्ट पर लिख दे हम आप से कॉन्टेक्ट कर लेंगे

Reply

Vikrant Rajliwal

07-Nov-2023 08:15 PM

Ok Thank You for your Notification

Reply

Reena yadav

19-Oct-2023 08:15 AM

👍👍

Reply

Vikrant Rajliwal

19-Oct-2023 09:21 AM

🙏🙏

Reply

Vikrant Rajliwal

07-Nov-2023 08:16 PM

🙏🙏

Reply